Easily Secure Your Online Data - W3TechnologySolutions

W3TechnologySolutions

Make IT Large...

Breaking

Friday, December 22, 2017

Easily Secure Your Online Data

What is Encryption?

अगर आप ऑनलाइन डाटा शेयर करते है तो वह डाटा कोई भी access कर सकता है लेकिन Encryp Data को आपने जिससे शेयर किया है उसके अलावा कोई भी एक्सेस नही कर सकता है online data को सुरक्षित बनाने की इसी प्रक्रिया को Data Encryption कहते है



आप अगर कुछ भी ऑनलाइन साझा कर रहे हैं तो उसके Hacking की पूरी संभावना रहती है। इसके लिए आपको अपने डाटा को सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखना जरुरी है इसी लिए डाटा को एनक्रिप्शन करने की जरूरत है। अगर आपके पास कुछ भी डिजिटल डाटा है तो उसे सेफ किए जाने की जरूरत है। इसलिए हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपनी डिजिटल फाइल्स को प्रोटेक्ट कर सकते है

Encrypt files before Sharing - 

हम लोग ज्यादातर इस बारे में ध्यान नही देते हैं लेकिन किसी के भी साथ फाइल शेयर करने से पहले हमें उसे एनक्रिप्ट कर लेना चाहिए। एनक्रिप्शन एक आसान प्रक्रिया है। आपको सिर्फ फाइल शेयरिंग वेबसाइट पर एनक्रिप्शन के फीचर का इस्तेमाल करना है। अगर आप कोई मेल भेजते है उससे पहले एन्क्रिप्ट किए जाने का ऑप्शन का चुनाव करना होगा।


अपने क्लाउड डाटा स्टोरेज को सुरक्षित रखने के लिए आपको Boxcryptor नाम की सर्विस का इस्तेमाल करना होगा जो अधिकांश क्लाउड स्टोरेज प्रवाइडर्स को सपॉर्ट करता है। इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है 



अगर आप जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो FlowCrypt: Encrypt Gmail with PGP (CryptUp) यह टूल आपके लिए बहुत उपयोगी है इस टूल का इस्तेमाल आप जीमेल इनबॉक्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप इसे एक्सटेशन पर ऐड करते हैं तो जीमेल के सामान्य कंपोज़ बटन के सामने एक 'सिक्यॉर कंपोज़' का बटन आने लगता है। इसके जरिए आप अपने अटैचमैंट को एनक्रिप्ट कर सकते हैं। 



No comments:

Post a Comment