Undo/Recall send Email in Gmail in 30 Seconds - W3TechnologySolutions

W3TechnologySolutions

Make IT Large...

Breaking

Monday, December 25, 2017

Undo/Recall send Email in Gmail in 30 Seconds

कभी-कभी जल्दबाजी में हम गलत ईमेल आईडी पर मेल भेज देते हैं। इसका अहसास हमें मेल भेजने के कुछ देर बाद होता है। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है  हम उस वक्त बस यही सोचते रहते हैं कि काश हम उस मेल को रोक पाते। लेकिन यह मुमकिन है।  जी हां, ऐसी स्थिति से बचने के लिए गूगल ने अपने जीमेल में एक फीचर को शामिल किया है  हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि यह फीचर कैसे काम करता है।



Step 1- सबसे पहले अपने Gmail Account को Login करें
Step 2- अब Login करने के बाद अकाउंट के ऊपर राइट कॉर्नर में अपनी Profile Picture के नीचे दी गए मेन्यू में जाकर सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
Step 3- इसके बाद सेटिंग में जाकर आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Undo Send’ का एक ऑप्शन दिखाई देगा। अब उसके सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक कर ‘Undo Send’ फीचर को एनेबल कर दें।
Step 4- अब आपको ‘Undo Send’ फीचर के ठीक नीचे ‘Send Cancellation Period’ नाम से एक विकल्प नजर आएगा। अब अपनी जरुरत के मुताबिक Send cancellation period में टाइम (5-30) सेकेंड को सेलेक्ट करें।
Step 5- अब सेटिंग में बदलाव करने के बाद इसे नीचे जाकर सेव कर दें। इसके बाद आपके जीमेल में ‘Undo Send’ फीचर एनेबल हो गया।



इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आप जब भी ईमेल भेजेंगे तो आपका ईमेल कुछ सेकेंड के लिए सेव हो जाएगा। इसके साथ ही, आपको स्क्रीन पर भेजे गए ईमेल को Undo करने के लिए एक मैसेज दिखाई देगा।


No comments:

Post a Comment